नीतीश कुमार BJP से दूरी का यूं ही नहीं रच रहे 'चक्रव्‍यूह', 2020 में गेमप्‍लान के खुलेंगे पत्‍ते

प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले खबर आई की नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड सरकार में शामिल नहीं होगी. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर से कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा केंद्र सरकार में हिस्सेदार नहीं बनेगी. इसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार किया तो उन्होंने आठ मंत्रियों में से एक भी बीजेपी को नहीं दिया. इन दो राजनीतिक घटनाओं के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर नीतीश कुमार बीजेपी से दूरी क्यों बना रहे हैं. 
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनकी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि काश ऐसी ही तस्वीर नवरात्र में भी आती. गिरिराज के इस ट्वीट के बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया, लेकिन जब पटना के राजनीतिक गलियारे की गहमागहमी पर गौर करेंगे तो समझ पाएंगे कि दोनों दलों के बीच राजनीतिक चाल के तहत तनातनी दिखाने की कोशिश हो रही है.

More videos

See All