भाजपा ने दी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को रफ्तार, 6 से 20 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में होंगी बैठकें

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार दे दी है। इसी कड़ी में पार्टी द्वारा 6 जून से 20 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में संगठनात्मक बैठकें घोषित कर दी हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। 
सुभाष बराला ने बताया कि इस बैठक में मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैठक की शुरूआत 6 जून को नूंह से होगी। इसके बाद 7 जून को कुरुक्षेत्र, पलवल में 8 जून को, सिरसा, जींद व कैथल में 9 जून को, सोनीपत व चरखी दादरी में 10 जून को बैठक होगी।
फरीदाबाद में 11 जून को, यमुनानगर में 12 जून को, रोहतक व फतेहाबाद में 13 जून को, झज्जर व हिसार में 14 जून को, महेंद्रगढ़, अंबाला में 15 जून को, भिवानी, गुरूग्राम व पंचकूला में 17 जून को, करनाल में 18 जून को, रेवाड़ी में 19 जून को, पानीपत में 20 जून को बैठक होगी।

More videos

See All