हनुमान बेनीवाल का BJP से गठबंधन पर बयान, मंडावा उपचुनाव में भी प्रत्याशी उतारेगी RLTP!

लोककसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) आगामी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर मंगलवार को साफ कहा है कि RLTP ने सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए BJP से गठबंधन किया है. विधानसभा उपचुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी और इस बार खींवसर तक ही पार्टी सीमित नहीं रहेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मंडावा उपचुनाव में भी बेनीवाल की पार्टी चुनाव लड़ सकती है
विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपते हनुमान बेनीवाल.
खींवसर विधायक रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने और नागौर से जीत हासिल करने के बाद बेनीवाल मंगलवार को अपनी विधायकी से इस्ताफ देने जयपुर पहुंचे थे. यहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को इस्तीफा सौंपन के बाद बेनीवाल ने मीडिया के बीच अपनी बात रखी. उन्होंने मंडावा से भी आरएलटीपी प्रत्याशी उतारने के संकेत देते हुए कहा कि मंडावा भी है मेरे कार्य क्षेत्र में शामिल.

More videos

See All