सूरत हादसे के बाद कोचिंग सेंटर्स पर ताले, श्मशान में पढ़ाने को मजबूर संचालक

सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद से गुजरात सरकार ने फायर सेफ्टी मानकों की कमी की वजह से प्रदेश भर के कोचिंग सेंटर्स को बंद कर दिया है। इस वजह से ट्यूशन सेंटर्स के मालिकों ने गार्डन एरिया, सरकारी ऑफिसों के कम्पाउंड्स और यहां तक की श्मशान में भी क्लास शुरू कर दी है। 
सूरत हादसे के बाद से राज्य में हजारों ट्यूशन क्लासेज़ बंद चल रहे हैं। हालांकि विभिन्न शहरों में नगर निगम ने फायर सेफ्टी नियमों के मानकों पर फिट बैठने वाले कोचिंग सेंटर्स को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। बता दें कि सूरत के सरथना इलाके में एक व्‍यवसायिक इमारत के तीसरे मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर के अंदर लगी भीषण आग की वजह से 22 बच्चों की मौत हो गई थी। 

More videos

See All