केजरीवाल की 'मुफ्त यात्रा स्कीम' को दिल्ली की 94 फीसद महिलाओं ने सराहा

मेट्रो और बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा देने की घोषणा को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक सर्वे कराया है। इसमें महिलाओं से योजना पर राय मांगी गई, जिसमें 94 फीसद महिलाओं ने योजना को केजरीवाल सरकार का अच्छा प्रयास बताया है। साथ ही इसे जल्द लागू किए जाने के लिए कहा है।
सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मेट्रो और बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। इसे लेकर दिल्ली की सियासत भी गरमा गई है। इस बीच मंगलवार को पार्टी ने राजधानी के सभी जिलों में एक सर्वे कराया। इसमें प्रत्येक जिले में प्रत्येक वर्ग की दो सौ महिलाओं से मौखिक सवाल किए गए।
आप का दावा है कि इस सर्वे में 48 फीसद महिलाओं ने कहा है कि वह रोजाना मेट्रो का उपयोग करती हैं। इसमें 25 फीसद महिलाएं हर महीने मेट्रो किराए पर 1000 से लेकर 2000 रुपये तक खर्च करती हैं, जबकि 22 फीसद महिलाओं का मासिक खर्च दो से तीन हजार रुपये है।

More videos

See All