विभाग व एजेंसी मिल कर समानांतर काम करें, सीएम ने कहा, हर हाल में समय पर बिजली संचरण का कार्य पूरा करें

बिजली के बिना विकास संभव नहीं है. बेहतर जीवन के लिए बिजली बुनियादी जरूरत है. 2014 में राज्य के 68 लाख परिवारों में से 38 लाख परिवारों तक ही बिजली की सुविधा थी. पिछले साढ़े चार साल में 30 लाख घरों तक हमने बिजली पहुंचायी है. किंतु केवल बिजली पहुंचाने के दायित्वों से हमारा उद्देश्य पूरा नहीं होता है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा. 
विभाग हो या एजेंसी टाइमलाइन बतायें  कि कब पूरा करेंगे काम. सभी विभाग और एजेंसी मिलकर समानांतर कार्य करें. कार्य के वॉल्यूम और प्रक्रिया को देखते हुए एक टाइमलाइन तय कर काम करें. यह बात मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण तथा ट्रांसमिशन लाइन लगाने के कार्य की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए कही.

More videos

See All