भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने अपनी सरकार को लिया आड़े हाथ, बोले-इस वजह से हो रही बदनामी

हरियाणा में बीते कुछ दिनों में बढ़ते अपराध पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र चौधरी ने चिंता जताई है। उन्होंने सामाजिक तौर पर भी चिंतन करने की जरूरत पर जोर दिया है। उधर, कांग्रेस के एआईसीसी मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 
ऐसे मामलों में सामाजिक दृष्टि से भी कदम उठाने की जरूरत है। एक तरफ हमारी कामयाबी है, लिंग अनुपात को लेकर हरियाणा बदनाम था, आज हरियाणा में लिंग अनुपात बढ़ा है, सरकार अच्छा काम कर रही है। लेकिन अपराध बढ़ने से बदनामी भी हो रही है। 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। दो जून को नारायणगढ़ में एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। करनाल से नवनियुक्त भाजपा सांसद संजय भाटिया के सिक्योरिटी गार्ड को अपराधियों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। सरकार हाथ पर हाथ धरे न बैठे, सख्त कदम उठाए।

More videos

See All