राजेश सूरी हत्याकांड में राष्ट्रपति कार्यालय ने भी दिए न्याय विभाग को कार्रवाई के निर्देश

अधिवक्ता राजेश सूरी हत्याकांड और सरकारी भूमियों पर कब्ज़ा कर खुर्द-बुर्द करने के आधा दर्जन से ज़्यादा मामलों में कार्रवाई के लिए अब राष्ट्रपति कार्यालय ने निर्देश जारी किए हैं. मृतक अधिवक्ता की बहन रीटा सूरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिख निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई थी. राष्ट्रपति कार्यालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते समय न्याय विभाग को पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस मामले में निर्देश जारी कर चुका है.
जब राज्य सरकार से इंसाफ़ नहीं मिला तो अक्टूबर, 2017 को रीटा सूरी ने पीएमओ से इंसाफ़ की गुहार करते हुए पत्र लिखा. इसके साथ उन्होंने 400 पेज में अपने भाई की हत्या से संबंधित सभी दस्तावेज़ संलग्न किए थे. इनकी जांच करने के बाद केंद्रीय विधि मंत्रालय ने मुख्य सचिव को वह फ़ाइल भेजी और कहा कि शिकायतकर्ता ने जो भी दस्तावेज़ दिए हैं वह सही सबूत लग रहे हैं इसलिए इस मामने में कार्रवाई की जाए.

More videos

See All