हल्द्वानी में निशंक को बधाई देने वाले होर्डिंग्स से विवाद, सीएम की फ़ोटो गायब

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थक उन्हें तरह-तरह के बधाई दे रहे हैं. पूरे प्रदेश में निशंक को बधाई देने वाले पोस्टर और होर्डिंग टंगे दिख रहे हैं लेकिन हल्द्वानी में इन पोस्टरों ने विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल यहां इन पोस्टरों से सीएम त्रिवेंद्र रावत का फोटो ही गायब है.
हल्द्वानी में कई जगह निशंक को बधाई देते होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के फोटो तो छापे गए हैं लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री का फ़ोटो ही गायब है.
सीएम की फोटो न होने को पार्टी की आंतरिक गुटबाजी से भी जोड़कर देख रहे हैं. निशंक के केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेते ही न्यूज़ 18 ने भी संभावना जताई जा रही थी कि इसका राज्य की राजनीति पर असर पड़ेगा. निशंक के केंद्रीय मंत्री बनने से राज्य में सत्ता की एक नई धुरी बनने की भी संभावना जताई गई थी.

More videos

See All