कश्मीर पर OIC के रुख को भारत ने किया खारिज, दो टूक शब्दों में दी नसीहत

भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के जम्मू कश्मीर पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बता दें कि संगठन ने पिछले सप्ताह हुई अपनी एक बैठक में जम्मू कश्मीर के लोगों के कानूनी अधिकार के प्रति संगठन का पूरा समर्थन किया है. संगठन ने कश्मीर मसले पर एक विदेश दूत की नियुक्ति भी की है. ओआईसी के इस बयान को विदेश मंत्रालय ने खारिज करते हुए कहा कि संगठन के अधिकार क्षेत्र में यह नहीं आता है.
Read News नियुक्तियों पर सरकार, जुडिशरी में रहेगा टकराव?
विदेश मंत्रालय का बयान
ओआईसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ''हम स्पष्ट तौर पर ओआईसी के कश्मीर मसले पर दिए बयान को खारिज करते हैं.''

विदेश मंत्रालय का पहले का बयान
इससे पहले ओआईसी के मार्च महीने में जम्मू कश्मीर मुद्दे के प्रस्ताव पर सिर्फ इतना कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह मुद्दा भारत का आंतरिक है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के 57 देशों का एक समूह है. इसमें से 53 देश इस्लामिक हैं.

More videos

See All