पानी को लेकर हाहाकार, इस सरकार को रहने का हक नहीं है : हेमंत सोरेन

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बिजली की स्थिति बदहाल है. ऐसे में जो सरकार जनता को पीने का पानी नहीं उपलब्ध करा सकती वैसी सरकार को रहने का हक नहीं है. 
श्री सोरेन ने ये बातें पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य में जल संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आनेवाले दिनों में पानी को लेकर ही खून-खराबा और मारपीट होगी. राज्य सरकार जल संकट को लेकर गंभीर नहीं है. तालाबों के जीर्णोद्धार के नाम पर तालाब को सूखा दिया गया है. सरकार के माफियाओं की नजर तालाब की जमीन पर है. आनेवाले समय में खेती और जानवरों के लिए पानी क्या इंसानों के पीने के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
 

More videos

See All