कमलनाथ सरकार ने 4 लाख कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई. सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 1 जनवरी से 3 प्रतिशत डीए देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इससे पेंशनर्स भी लाभान्वित होंगे. वहीं प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को मंजूरी दी गई है.

सीएम कमलनाथ ने बैठक में कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 1 जनवरी से 3 फीसदी डीए देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इससे सरकार पर 1 हजार 647 करोड़ का वित्तीय भार आएगा. इसका लाभ 4.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. इसके बाद कर्मचारियों को भी केंद्र के समान 1 जनवरी 2019 से बढ़ा डीए मिलेगा. वर्तमान में राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार 9 फीसदी महंगाई भत्ता दे रही है. वृद्धि के बाद इन्हें 9 की जगह 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.
 

More videos

See All