स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए होगा कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन

किसानों से रुपए लेने की शिकायत के बाद बैंक अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। खाते से रुपए निकालने के बदले में उनसे वसूली करने की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ और मैनेजर को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री सोमवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक ले रहे थे। उन्होंने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन के निर्देश दिए। 

अंबिकापुर मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधाएं मुहैया कराए जाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने सरगुजा कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में कठिनाईयों की शिकायत सामने आने पर नियमों का पालन करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में 17 निर्णय लिए गए। इनमें सड़क निर्माण से लेकर, बिजली समस्या के निराकरण, मानव तस्करी को लेकर काम जैसे निर्णय शामिल हैं। 

More videos

See All