गुजरात से एस. जयशंकर जा सकते हैं राज्यसभा, बिहार से रामविलास पासवान

नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट-2 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बीजेपी गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को बिहार से राज्यसभा भेजा जा सकता है. फिलहाल, एस. जयशंकर और राम विलास पासवान न तो लोकसभा सदस्य हैं और न ही राज्यसभा. ऐसे में उन्हें 6 महीने के अंदर दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना अनिवार्य है.
बता दें, गुजरात के गांधी नगर सीट से अमित शाह, उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट से स्मृति ईरानी और बिहार के पटनासाहिब सीट से रविशंकर प्रसाद चुनाव जीते हैं. अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से, जबकि रविशंकर प्रसाद बिहार से राज्यसभा सदस्य थे. चुनाव जीतने के बाद तीनों ने अपना इस्तीफा दे दिया था. अब इनकी जगह पर बिहार से रामविलास पासवान और गुजरात से एस. जयशंकर को राज्यसभा भेजा जा सकता है.

More videos

See All