कश्मीर को दो हिस्सों में बांट होमलैंड का सपना पूरा करे सरकार

लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करने वाली भाजपा सरकार से पनुन कश्मीर ने कश्मीर मामले पर क्रांतिकारी फैसले लेने की गुजारिश की है। कहा है कि घाटी में स्थायी शांति व समस्या के समाधान के लिए कश्मीर के दो भाग कर एक को केंद्र शासित क्षेत्र बनाया जाए। इसी केंद्र शासित क्षेत्र में कश्मीरी पंडितों का होमलैंड बनाने का सपना पूरा हो जिसका ब्यू प्रिंट पहले ही पनुन कश्मीर के पास है।
संवाददाता सम्मेलन में संयोजक डा. अग्निशेखर ने कहा कि कश्मीरी पंडित पिछले तीस सालों से अलगाववाद, जेहादियों, देशद्रोहियों से लड़ रहे हैं। घाटी से बाहर हुए इन कश्मीरी पंडितों की सम्मान जनक घाटी में वापिसी चाहिए। यह होमलैड से संभव होगा जोकि केंद्र शासित क्षेत्र में बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 30 सालों बाद देश में बहुमत की बड़ी सरकार आई है, ऐसे में अब कोई बहाना नही चल सकता। कश्मीरी पंडितों की सम्मानजनक घर वापिसी व घाटी में स्थायी शांति के लिए केंद्र सरकार को बड़े फैसलें लेने ही होंगे। 

More videos

See All