भाजपा के राष्ट्रवादी एजेंडे पर अड़ंगा लगाएगा जदयू

भाजपा और जदयू में नए सिरे से तनातनी का दौर शुरू हो सकता है। दरअसल लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद भाजपा जहां राष्ट्रवादी एजेंडे पर मंजिल पर पहुंचाने की जल्दबाजी में है। वहीं जदयू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न होने की घोषणा के बाद साफ संदेश दे दिया है कि 35ए, अनुच्छेद 370, राम मंदिर, तीन तलाक, समान नागरिक संहिता और नागरिकता संशोधन बिल मामले में वह भाजपा का साथ नहीं देगी।
मंत्रिमंडल में शामिल न होने की घोषणा कर जदयू ने अलग से भाजपा पर दबाव बना दिया है। रविवार को मंत्रिंमडल विस्तार में जदयू ने भाजपा को किनारे कर अपने तेवर गरम करने का भी साफ संदेश दे दिया।

More videos

See All