विदेशियों के लिए 1,000 न्यायाधिकरण की स्थापना करेगा असम, केंद्र सरकार करेगी मदद

31 जुलाई तक विदेशियों के लिये 1,000 विदेशी न्यायाधिकरण (फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल्स) की स्थापना करने में असम सरकार की मदद करेगा . राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का प्रकाशन भी 31 जुलाई को ही किया जायेगा . अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी . जिन लोगों के नाम अंतिम एनआरसी में छूट गये हैं वे इस बारे में समूचे असम में स्थापित किए जा रहे इन न्यायाधिकरणों में गुहार लगा सकते हैं .
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) बी आर शर्मा ने ई-फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल्स और 1,000 अतिरिक्त विदेशी न्यायाधिकरण के निर्माण संबंधी असम सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए हाल में बैठक आयोजित की थी . केंद्र सरकार भी अवैध प्रवासी घोषित किये गये लोगों के लिये ई-फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल्स की स्थापना संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की प्रक्रिया है .

More videos

See All