महाराष्ट्र के मंत्री बोले- शिवसेना-बीजेपी बराबर सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

बीजेपी और शिवसेना आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बराबर संख्या में सीटों (135-135) पर चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी.राज्य में इस साल सितंबर - अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. 
राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस इस शीर्ष पद के लिए लोगों, बीजेपी और शिवसेना की स्वभाविक पसंद हैं. उन्होंने कहा कि दोनों दल 288 सदस्यीय विधानसभा में 135-135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे. 
पाटिल ने कहा, ‘(बीजेपी अध्यक्ष) अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि दोनों दल विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे. हमारी पार्टी इससे पीछे नहीं हटेगी. ’ उन्होंने कहा, ‘हमारे 122 विधायक हैं और आठ निर्दलीय विधायक भी बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. इस तरह हमें सिर्फ पांच सीटें अतिरिक्त मिलेंगी.’

More videos

See All