317 पंचों व 31 सरपंचों के खाली पदों पर 7 जुलाई को होगा उपचुनाव

हरियाणा के 317 पंचों, 31 सरपंचों और पंचायत समिति के चार सदस्यों के रिक्त हुए पदों पर 7 जुलाई को उपचुनाव होगा। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में कार्यक्रम जारी किया है। शनिवार को यह जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह ने दी। 
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा नामांकन आमंत्रित करने के लिए 10 जून 2019 को नोटिस जारी किया जाएगा और नामांकन पत्र 15 से 21 जून 2019 (16 एवं 17 जून के राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) तक प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की सूची भी 15 से 21 जून 2019 तक प्रदर्शित की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 जून 2019 को प्रात: 10 बजे से की जाएगी और उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जून, 2019 है। उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिह्न का आबंटन 24 जून को ही दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा। 

More videos

See All