जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर रैलियों से चुनाव अभियान शुरू करेगी भाजपा

जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग ने राज्य में अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव परिणाम से गदगद होकर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर रैलियों का सिलसिला आगामी दिनों शुरू करने जा रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार जम्मू संभाग के सभी 37 व लद्दाख संभाग के चार विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां निकाली जाएगी। रैलियों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के समक्ष भाजपा अपना एजेंडा भी रखेगी। 

रैलियों में प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना के अलावा पार्टी के पदाधिकारी, पूर्व विधायक और खासतौर ये नव निर्वाचित सांसद भी हिस्सा लेंगे। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना का कहना हैं कि लोकसभा चुनाव में देश भर में भाजपा को भारी बहुमत मिला हैं और मोदी सरकार केंद्र की सत्ता में एक बार फिर बैठ चुकी है। 

More videos

See All