दोबारा सत्ता की खातिर सड़कों पर उतरे केजरीवाल, अब लोगों से किया ये वादा

लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़े हैं। कोशिश 8 माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता हासिल करने की है। केजरीवाल ने शनिवार को इसकी शुरूआत देवली विधानसभा से की। उन्होंने कई इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से संवाद किया। पेयजल की समस्या से जूझ रहे देवलीवासियों को भरोसा दिलाया कि 4 माह के अंदर सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र का पानी उनको मिलने लगेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार माह के अंदर इलाके में पाइप लाइन डालने का काम पूरा कर पानी की समस्या खत्म कर दी जाएगी। इससे पहले केजरीवाल ने सुबह देवली विधानसभा की विभिन्न कॉलोनियों की पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने दो निजी बोरवेल भी पकड़े। मुख्यमंत्री ने जल बोर्ड अधिकारियों को मौके पर ही अपने कब्जे में लेने के निर्देश दिए और पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा।

More videos

See All