ट्रंप के फैसले को भारत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, अमेरिका ने GSP लिस्ट से हटाया था नाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को ट्रेड ट्रीटमेंट में तरजीह न देने के अमेरिका के फैसले को नहीं पलटने वाले बयान पर भारत ने पलटवार किया है. वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने कई प्रस्तावों की पेशकश की थी, हालांकि, “अमेरिका द्वारा कोई स्वीकृति नहीं मिली.”
एक बयान में वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “भारत ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के हिस्से के रूप में, महत्वपूर्ण रूप से स्वीकार्य आगे का रास्ता खोजने के लिए महत्वपूर्ण अमेरिकी अनुरोधों पर प्रस्ताव पेश किए थे. दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसे अमेरिका द्वारा स्वीकृति नहीं मिली.”
भारत ने यह उम्मीद भी जताई कि यह मुद्दा एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था जो समय-समय पर पारस्परिक रूप से हल हो जाता है. बयान में मंत्रालय ने कहा, “किसी भी रिश्ते में, विशेष रूप से आर्थिक संबंधों के क्षेत्र में, ऐसे मुद्दे हैं जो समय-समय पर पारस्परिक रूप से हल हो जाते हैं. हम इस मुद्दे को एक नियमित प्रक्रिया के हिस्से के रूप में देखते हैं और अमेरिका के साथ हमारे मजबूत संबंधों को जारी रखेंगे.”

More videos

See All