मध्य प्रदेश के बसपा नेता दिल्ली तलब, मायावती लेंगी पार्टी की हार का हिसाब

बहुजन समाज पार्टी नेताओं की आज दिल्ली में बैठक हो रही है. पार्टी प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के नेताओं को तलब किया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर मंथन किया जाएगा. साथ ही मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर भी चर्चा होगी.
बहनजी का बुलावा - बसपा के मध्य प्रदेश के नेता आज दिल्ली में हैं. पार्टी प्रमुख मायावती के बुलावे पर वो गए हैं. लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों और नेताओं के साथ एमपी में पार्टी के दोनों विधायकों को भी इसमें बुलाया गया है.माना जा रहा है कि बहनजी पार्टी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगी.
ज़ब्त हुई ज़मानत - बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन पार्टी का परफॉरमेंस इतना ख़राब रहा कि सभी प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त हो गयी. अब आज हो रही इस बैठक में अनुमान है कि मायावती एमपी में बीएसपी की हार पर मंथन करेंगी.

More videos

See All