नरेन्द्र सिंह तोमर ने संभाला अपना कामकाज, खेती को लाभ का धंधा बनाने का वादा

मध्य प्रदेश के सांसद और अब देश के नये केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज कृषि मंत्री का पदभार संभाल लिया.उन्होंने पहली बात यही कही कि कृषि फायदे में होगी तो देश फायदे में होगा. जब किसान समृद्ध होगा, तभी देश का विकास होगा.
नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली में मंत्रालय में अपना काम-काज संभाल लिया. दो दिन पहले मोदी मंत्रिमंडल के गठन में उन्हें दोबारा महत्वपूर्ण विभाग मिला है. पदभार संभालने के बाद तोमर ने कहा 2014 में जो काम मोदी सरकार ने किए थे, चुनाव के नतीजों में वो सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि पीएम सम्मान योजना में अब हर किसान को फायदा मिलेगा. अभी तक 12.5 करोड़ किसानों को ही योजना का लाभ मिल रहा था. छोटे किसान जो 60 साल के हो गए हैं, उन्हें किसान पेंशन योजना में शामिल किया जा रहा है.
5 साल में नयी योजना - कृषि मंत्री ने कहा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए 5 साल में कई फैसले हुए हैं. आगामी 5 साल में किसान के घर समृद्धि आए, आय दोगुनी इस दिशा में काम करेंगे.

More videos

See All