बादल पिता-पुत्र को घेरने के‍ लिए गठित SIT में ही घमासान, चार मेंबरों ने चालान पर उठाया सवाल

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा बादल पिता-पुत्र पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल को घेरने के लिए बनाई गई एसआइटी में ही घमासान मच गया है। वर्ष 2015 के बरगाड़ी बेअदबी कांड के बाद हुए कोटकपूरा व बहिबलकलां गोलीकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) में दरार आ गई है। एसआइटी के चार सदस्य इस मामले में आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की ओर से अदालत में पेश किए गए चालान से सहमत नहीं हैं।
एसआइटी के प्रमुख प्रबोध कुमार व अन्य सदस्यों आइजी अरुण पाल सिंह, एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह व एडीसीपी अमृतसर भूपिंदर सिंह ने खुद को इससे अलग कर लिया है। प्रबोध कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखकर साफ तौर पर कहा है कि चालान तैयार करते समय एसआइटी के सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया गया। वहीं, पता चला है कि प्रबोध कुमार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले हैं और मौखिक रूप से उनसे वही बातें दोहराई हैं, जो उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कही हैं।

More videos

See All