दुष्कर्म तथा अन्य मामलों में आरोपी बसपा सांसद अतुल राय आज दिल्ली में कर सकते हैं सरेंडर

दुष्कर्म तथा एक दर्जन से अधिक अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी अतुल कुमार राय अब मऊ जिले के घोसी से लोकसभा के सदस्य हैं। दुष्कर्म के मामले में सुप्रीम कोर्ट के राहत देने से इनकार करने पर फरार अतुल कुमार राय आज दिल्ली में सरेंडर कर सकते हैं।
अतुल राय को संसद भवन में प्रवेश करने से पहले ही जेल जाना पड़ेगा। बसपा के नवनिर्वाचित सांसद अतुल राय आज दिल्ली की अदालत में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। अतुल राय गिरफ्तारी से बचने के लिए लोकसभा चुनाव के पहले से ही फरार चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा ने जो 10 सीटें जीती हैं, उनमें से एक यूपी की घोसी सीट भी है। चुनाव के दौरान मतदाता इस पशोपेश में रहे कि आखिर जिसे उन्हें वोट देना है, वो अतुल राय कहां गायब हैं। शुरूआत में उन्होंने यहां कुछ दिनों तक प्रचार किया था, लेकिन बाद में वह लापता हो गए। उस वक्त यह भी कहा जा रहा था कि गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय भूमिगत हो गए हैं। अतुल राय ने घोसी से सासंद रहे भाजपा के हरिनारायण राजभर को 1,22,018 मत से हराया।

More videos

See All