सोनिया या राहुल, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में आज चुना जा सकता है 'नेता'

कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की शनिवार को होने वाली बैठक में संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है। बैठक में पार्टी के सभी 52 नव निर्वाचित लोकसभा सांसद शामिल होंगे। साथ ही इसमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा लेंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस सांसद निचले सदन के लिए अपने नेता का चुनाव कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का फैसला राहुल गांधी नहीं बदलते हैं तो उन्हें लोकसभा में पार्टी का नेता चुनने के लिए मनाया जा सकता है। 
25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षता वर्तमान में सोनिया गांधी कर रही हैं। आज होने वाली इस बैठक में आगामी सत्र के लिए अपनी रणनीति भी बनाएगी। 

More videos

See All