क्यों पंचर हुई साइकिल और हाथी का निकला दम, 3 जून को मायावती करेंगी मंथन

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद विपक्षी दलों में समीक्षा का दौर जारी है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के अश्वमेध का रथ रोकने और अपने सियासी वजूद को दोबारा पाने से लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा से सारी दुश्मनी भुलाकर हाथ मिलाया. इसके बावजूद नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर में सपा-बसपा गठबंधन पूरी तरह धराशायी हो गया. इस करारी हार से सपा के बाद अब बसपा भी हार की समीक्षा के लिए 3 जून यानी सोमवार को बैठक करने जा रही है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने 3 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव के बाद बसपा की यह पहली समीक्षा बैठक है, जिसमें मायावती ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों, लोकसभा प्रत्याशियों, जोनल इंचार्ज और जिलाध्यक्षों को बैठक में बुलाया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में बसपा सुप्रीमो इस बात पर मंथन करेंगी कि लोकसभा चुनाव में उनकी उम्मीद के मुताबिक नतीजा क्यों नहीं आया.

More videos

See All