मोदी सरकार में रमेश पोखरियाल निशंक को बनाया गया मानव संसाधन विकास मंत्री

उत्तराखंड से सांसद और पूर्व मुख्‍यंमत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को देश का नया मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में निशंक अब अपनी अगली पारी खेलेंगे। इससे पहले ये जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर के पास थी। अब प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा को लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतों से हासिल जीत का ही असर रहा कि रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री एंट्री मिल गई। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर है जब राज्य के किसी सांसद को सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। महत्वपूर्ण बात यह भी कि निशंक को मंत्रिमंडल में जगह देकर पार्टी ने उत्तराखंड में क्षेत्रीय, जातीय, सामाजिक और गुटीय संतुलन को भी साध लिया। 

More videos

See All