पशुपालन मंत्री बनने पर बोले गिरिराज- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेने वाले 58 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की जिम्‍मेदारी दी गई है. मंत्रालय के आवंटन के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्‍हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी जवाबदेही के साथ निभाएंगे. बेगूसराय से कन्‍हैया कुमार को हराने वाले बीजेपी नेता ने कहा कि वह पीएम मोदी के रोडमैप को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे. गिरिराज सिंह ने बताया कि बिहार सरकार में बतौर मंत्री वह इस विभाग को संभाल चुके हैं.

बता दें कि बिहार की हाईप्रोफाइल सीट बेगूसराय से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव बड़े अंतर से जीता. गिरिराज सिंह की गिनती मोदी कैबिनेट के उन मंत्रियों के तौर पर होती रही है जो अपने काम से ज्यादा बयानों के लिए जाने जाते हैं. हिन्‍दुत्‍व से लेकर आतंकवाद और राम मंदिर तक पर अपनी बेबाक राय रख चुके हैं.
 

More videos

See All