CM नीतीश ने खोला अमित शाह से बातचीत का राज, बताया- क्‍यों नामंजूर किया मोदी मंत्रिमंडल का प्रस्‍ताव

जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतीश कुमार ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में सांकेतिक भागीदारी मंजूर करने से इनकार करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सीटों के अनुपात में मंत्रिमंडल में जगह देने का प्रस्‍ताव देती तो वे इसे स्‍वीकार कर लेते।

जेडीयू मंत्रिमंडल से बाहर, लेकिन एनडीए में रहकर सरकार को समर्थन देती रहेगी। नीतीश कुमार ये बातें शुक्रवार को दिल्‍ली से पटना लौटकर कही। नीतीश कुमार ने बताया कि मंत्रिमंडल में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत के लिए बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने बुलाया था। इसके लिए जब वे वहां गए तो शाह ने एनडीए के सभी घटक दलों को मंत्रिमंडल में एक-एक सीट देने का प्रस्‍ताव रखा। वहां भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।

More videos

See All