NDA की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल नहीं बनीं मंत्री

नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत अन्य नेताओं ने भी शपथग्रहण किया. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए में शामिल अपने सभी दलों को एक-एक मंत्री पद देने का ऐलान किया है.
जहां एक ओर जेडीयू ने एक मंत्री पद देने के बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, तो दूसरी ओर अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाने के लिए कोई फोन नहीं आया है.
अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है. वो मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगी. हालांकि अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जरूर पहुंची हुई हैं. इससे पहले पिछली बार मोदी मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया था.

More videos

See All