निशंक को केंद्रीय मंत्री बनाने पर जश्न, भाजपाइयों ने आतिशबाजी की और बांटी मिठाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को शामिल करने पर दून में खुशी की लहर है। भाजपाइयों ने शहरभर में आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान केंद्र में राज्य का मजबूत प्रतिनिधित्व मिलने से विकास की गति दोगुनी होने की उम्मीद जताई गई। 
केंद्रीय कैबिनेट में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर दिनभर कयासबाजी का दौर चलता रहा। इस दौरान नवनिर्वाचित पांचों सांसदों के अलावा राज्य सभा सांसद को भी मंत्री पद की दौड़ में बताया गया। मगर, दोपहर बाद हरिद्वार से दूसरी बार सांसद बने रमेश पोखरियाल निशंक का नाम प्रमुखता से सामने आया।

शाम को कैबिनेट मंत्रियों की सूची में डॉ. निशंक का नाम आया तो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लालपुल पटेलनगर में एकत्र होकर जश्न मनाया। यहां विधायक विनोद चमोली और सांसद प्रतिनिधि महेश पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।

More videos

See All