वाल्मीकि बस्ती में तिवारी ने गुजारी रात, लोगों को बांटी मिठाई

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के वजीराबाद इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रात्रि प्रवास किया। लोकसभा चुनाव के बाद झुग्गी बस्तियों में प्रवास का यह उनका पहला कार्यक्रम था। तिवारी बुधवार रात 9 बजे के करीब वजीराबाद इलाके की वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे और वहीं पर एक शख्स के यहां रुके। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और बीजेपी को भारी वोटों से जिताने के लिए लोगों का आभार भी जताया। 
तिवारी ने सबसे पहले बस्ती में बने वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका और भगवान वाल्मीकि की मूर्ति पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद उन्होंने बस्तियों के लोगों के साथ मुलाकात की। तिवारी को अपने बीच पाकर महिलाएं, बच्चे और युवा खुश नजर आए। उन्होंने तिवारी के साथ जमकर सेल्फी ली और हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। तिवारी भी अपने साथ मिठाइयों के 50 डिब्बे लेकर गए थे। उन्होंने पूरी बस्ती में लोगों के बीच मिठाई बंटवाकर उनका आभार जताया। 

More videos

See All