10 जून तक किसानों को करें भुगतान, वरना होगी कार्रवाई - सरयू राय

मंत्री सरयू राय ने गुरुवार काे रांची में विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसानों काे धान का भुगतान हर हाल में 10 जून तक कर दें, अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैयार रहें. मंत्री ने साफ कहा कि 10 जून के बाद कोई सफाई मान्य नहीं होगी.  मंत्री ने बताया कि किसानाें से 2.28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. इस एवज में किसानाें काे 433 कराेड़ का भुगतान किया जाना सुनिश्चित है. इसमें 357 कराेड़ भुगतान के लिए बैंकाें काे भेजा जा चुका है. बकाया 76 कराेड़ का भुगतान जल्द सुनिश्चित करने काे कहा गया है.
राज्य में 34,268 किसानाें से धान की खरीद की गयी है, जिनमें से 7185 किसानों का भुगतान लंबित है.मंत्री सरयू राय ने कहा कि गोदामों में डेडिकेटेड कंप्यूटर ऑपरेटर बहाल होंगे. इसके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. 

More videos

See All