मंत्रिमंडल में क्यों नहीं शामिल किए गए मनोज सिन्हा? ये है जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में पूर्व दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा को शामिल नहीं किया गया है. मोदी मंत्रिमंडल में सिन्हा को शामिल नहीं किया जाना काफी चौकाने वाला है क्योंकि वह उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. इसके साथ ही वह वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के करीबी भी हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं. उनको बहुजन समाज पार्टी के अफजाल अंसारी ने शिकस्त दी. लोकसभा चुनाव में सिन्हा को 4.46 लाख मत मिले जबकि अंसारी को 5.66 लाख मत मिले.
सिन्हा को 2016 में रविशंकर प्रसाद से दूरसंचार मंत्रालय लेकर सौंपा गया था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय उनके द्वारा मोदी की प्रमुख परियोजना भारतनेट का कामकाज सफलतापूर्वक पूरा नहीं किए जाने के कारण उनसे खुश नहीं था. इस परियोजना के तहत 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाना था. उनके दूरसंचार मंत्री के कार्यकाल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों-बीएसएनएल और एमटीएनएल की स्थिति खराब हो गई.

More videos

See All