पासवान : मंझे हुए राजनेता, जिन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ किया काम

 राजनीतिक माहौल को भांप लेने की काबिलियत रखने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के नाम छह प्रधानमंत्रियों की कैबिनेट में मंत्री के तौर पर काम करने की अनूठी उपलब्धि जुड़ी है. पासवान ने बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पासवान (72) के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1960 के दशक में बिहार विधानसभा के सदस्य के तौर पर हुई और आपातकाल के बाद 1977 के लोकसभा चुनावों से वह तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने हाजीपुर सीट पर चार लाख मतों के रिकार्ड अंतर से जीत हासिल की. 

1989 में जीत के बाद वह वीपी सिंह की कैबिनेट में पहली बार शामिल किये गये और उन्हें श्रम मंत्री बनाया गया. एक दशक के भीतर ही वह एचडी देवगौडा और आईके गुजराल की सरकारों में रेल मंत्री बने. 1990 के दशक में जिस ‘जनता दल' धड़े से पासवान जुड़े थे, उसने भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ दिया और वह संचार मंत्री बनाये गये और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में वह कोयला मंत्री बने. 

More videos

See All