मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने नितिन गडकरी

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी अपने अपने पद की शपथ ली. तीसरे नंबर रहे नितिन गडकरी जिन्होंने नरेंद्र मोदी कैबिनेट के लिए शपथ ली. यह लगातार दूसरी बार है जब नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. नागपुर से सांसद नितिन गडकरी इससे पहले वाली सरकार में भी मंत्री थे और उन्हें भूतल परिवहन मंत्रालय दिया गया था. देश में सड़कों का जाल बिछाने को लेकर उन्हें लोग 'हाइवे मैन' के नाम से भी पुकारते हैं.
नितिन गडकरी का जन्म 27 मई 1957 को हुआ. उनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. वे कामर्स में स्नातकोत्तर हैं. इसके अलावा उन्होंने कानून और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. गडकरी ने 1976 में नागपुर विश्वविद्यालय में भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. बाद में वह 23 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने. अपने ऊर्जावान व्यक्तित्व और सब को साथ लेकर चलने की खूबी की वजह से वे सदा अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रिय बने रहे. 1995 में वे महाराष्ट्र में शिव सेना- भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए और चार साल तक मंत्री पद पर रहे. 1989 में वे पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए. वे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रहे हैं.

More videos

See All