बीजेपी को चाणक्य बनकर चमकाया, अब मोदी की सरकार में मंत्री बने अमित शाह

नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तो बीजेपी की जीत के साथ ही तय हो गया था. सबसे ज्यादा सस्पेंस अमित शाह के नाम पर था. कहा जा रहा था कि उन्हें मोदी के इस मंत्रि मंडल में जगह मिल सकती है. अब शपथ ग्रहण हो चुका है और अमित शाह मंत्री बन चुके हैं.
Read News धरने पर बैठी ममता बनर्जी बोलीं- BJP से मुझे नफरत, अब बदले का वक्त
अमित शाह 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में पैदा हुए. पिता अनिल चंद्र शाह पीवीसी पाइप का बिजनेस करते थे. गुजरात के मेहसाना से शुरुआती पढ़ाई की. उनके पास बीएससी बायोकेमिस्ट्री की ग्रेजुएट डिग्री है. पढ़ाई के बाद पिता के बिजनेस में हाथ बटाने के अलावा अहमदाबाद कोऑपरोटिव बैंक में स्टॉक ब्रोकर का काम भी किया.
इस सबके साथ अमित शाह का राजनैतिक जीवन भी चल रहा था. 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. कॉलेज के समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हिस्सा बने. 1987 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मेंबर बने. पार्टी की तरफ से बड़ा मौका 1991 में मिला जब गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी के प्रचार का मौका मिला. फिर 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी के लिए प्रचार किया. बताया जाता है कि 1989 से 2014 तक छोटे बड़े 42 चुनाव अमित शाह लड़े और कोई भी नहीं हारे.

More videos

See All