धरने पर बैठी ममता बनर्जी बोलीं- BJP से मुझे नफरत, अब बदले का वक्त

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 24 परगना जिले के नैहाटी में धरना देने पहुंच गई हैं. उनका यह धरना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उन लोगों को बुलाया है जिनके परिजन बंगाल में चुनावी हिंसा में मारे गए हैं. ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल में चुनावी हिंसा में लोग नहीं मारे गए बल्कि बीजेपी ने ऐसा दुष्प्रचार फैलाया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी की हिंसक राजनीति के चलते जिन परिवारों के लोग सड़कों पर आ गए हैं, उनके पक्ष में वे नैहाटी में धरना करेंगी. इसी मकसद से जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी तो उधर नैहाटी में ममता बनर्जी धरने पर बैठेंगी.
ममता बनर्जी ने धरना शुरू करने से पहले इंडिया टुडे से कहा, 'मैंने हिंदू और मुसलमान में कभी फर्क नहीं किया. कुछ अपराधियों ने बीजेपी से पैसा लिया है. ऐसे लोगों ने चुनाव के दौरान हिंसा का माहौल बनाया. प्रदेश की कानून व्यवस्था हमारे हाथ में नहीं थी क्योंकि प्रभार चुनाव आयोग के पास था. मैं बीजेपी जैसी पार्टी से नफरत करती हूं.' इसी के साथ ममता बनर्जी ने बंगाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के उभार को रोकने के लिए हर ब्लॉक में जय हिंद वाहिनी और बंग जननी वाहिनी का गठन करेंगी.

More videos

See All