शपथ ग्रहण से पहले काशी में पीएम मोदी का 'राज्याभिषेक', समर्थकों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर मांगा आशीष

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले काशी में गुरुवार की सुबह राजतिलक कर अपनी खुशियों का इजहार किया। दोबारा प्रधानमंत्री बनने का जश्न मंदिरों से लेकर घाटों पर भी देखने को मिला। अहिल्याबाई गंगा घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी का साधू संतो व स्थानीय लोगों ने राजतिलक लगाकर राज्याभिषेक किया। शास्‍त्रीय संगीत गायक छन्‍नूलाल मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की। कहा कि, दुष्‍टों का दलन करने के लिए भगवान ने उन्‍हें पैदा किया है। उन्‍होंने पीएम के लिए गीत गाया, देशवां में बाजे ला बधइयां...। शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनने के लिए काशी से करीब 300 लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं। 
अहिल्याबाई घाट पर गुरुवार को भगवान भास्कर के उदय के साथ ही बटुकों और कर्मकांड विद्वानों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के बाद घाट किनारे मौजूद गौरी केदारेश्वर मंदिर के पास नरेंद्र मोदी के कटआउट पर तिलक लगाकर आशीर्वाद देने के साथ जश्‍न मनाया। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले विद्वानों का कहना है कि मोदी के राज्याभिषेक से पहले पूजा कर उनको यह आशीष दिया गया है कि वह अच्छे तरीके से देश को चला सकें और भारत को और आगे बढ़ाएं।

More videos

See All