नए कैबिनेट संग पीएम मोदी की चाय पर चर्चा, मंत्रिमंडल में चौंका सकते हैं ये नाम

'मोदी 2.0' सरकार में नए कैबिनेट गठन को लेकर 23 मई को नतीजे आने के बाद से ही चल रही सियासी हलचल के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार पीएम मोदी की टीम में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर बने सस्पेंस के बीच खबर आई है कि पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर नए सांसदों संग बैठक करेंगे। ये वे सांसद होंगे, जिन्हें नए कैबिनेट में जगह दी जानी है। 
Read News BJP के सबसे सीनियर सांसद बने प्रोटेम स्पीकर, नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ
जिन नए सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है, उन्हें फोन कर इस बैठक में आने की सूचना दी जा रही है। शाम साढ़े चार बजे उन्हें पीएम आवास पहुंचना है। मोदी कैबिनेट में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, वहीं कुछ पुराने चेहरों को आराम दिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस बार करीब 60 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 

एक बड़ा और चौंकाने वाला नाम शिवराज सिंह चौहान का है, जिन्हें चर्चाओं के अनुसार कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भी उन्हें कृषि मंत्री बनाए जाने की मांग हो चुकी है। 16वीं लोकसभा में बिहार से राधामोहन सिंह कृषि मंत्री थे। 

More videos

See All