SIT का दावा- सुखबीर, सैनी व राम रहीम ने रची थी पंजाब में बेअदबी की साजिश

अक्टूबर 2015 में बरगाड़ी समेत अन्य स्थानों पर हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं की साजिश तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व DGP सुमेध सैनी व डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने ही रची थी। यह दावा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की ओर से जेएमआइसी एकता उप्पल की अदालत में दायर Chargesheet में किया गया है। SIT ने बरगाड़ी में बेअदबी की घटना के बाद कोटकपूरा में हुए गोलीकांड मामले में दायर Chargesheet में कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
Chargesheet में कहा गया है कि तत्कालीन पंजाब सरकार ने 10 अक्टूबर, 2015 को राज्य के इंटेलिजेंस चीफ एचएस ढिल्लों का तबादला कर दिया था। उनकी जगह डीआइजी रैंक के अधिकारी आरके जायसवाल को इंटेलिजेंस का चीफ नियुक्त किया गया, जो डायरेक्ट DGP पंजाब को रिपोर्ट करने लगे थे। SIT के अनुसार इंटेलिजेंस चीफ के तबादले के बाद ही महज 20 दिनों में बरगाड़ी समेत राज्य भर के अलग-अलग हिस्सों में बेअदबी की 15 घटनाएं सामने आई थीं। 

More videos

See All