पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के लिए नोटेम जारी, दिल्ली के आसमान में सामान्य उड़ानों पर रहेगी पाबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के आसमान पर उड़ान के लिए नोटेम (हवाई कर्मियों के लिए सूचना) जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 300 किमी के दायरे में समारोह के दौरान किसी फ्लाइट को उड़ान की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा रोहणी हेलिपैड और सफदरजंग हवाई अड्डे को पर भी उड़ान की इजाजत नहीं होगी. नोटेम पीरियड के दौरान निर्धारित ऑपरेटरों द्वारा निर्धारित उड़ानें, एयरफोर्स, बीएसएफ, एविएशन रिसर्च सेंटर के एयरक्राफ्ट, सेना की क्यूआरटी टीम को ले जा रहा हेलिकॉप्टर, किसी दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी के लिए जा रहा विमान, मुख्यमंत्रियों या राज्यपालों को ले जाने वाले हेलिकॉप्टर या विमान को इस दौरान उड़ान भरने और लैंड करने की छूट रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रायसीना पहाड़ी पर जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए जा रहे हैं. इंतजाम लगभग वैसे ही हैं जैसे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किए जाते हैं. सेना, वायुसेना से लेकर दिल्ली पुसिल तक कई घेरों की सुरक्षा व्यवस्था समारोह के लिए मुकम्मल हो रही है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस समारोह के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अनेक महत्वपूर्ण व्यक्ति एक ही स्थान पर होंगे इसलिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है. इस कड़ी में महत्वपूर्ण इमारतों और स्थानों पर वायुसेना की एंटी एयरक्राफ्ट गन और सेना के स्नाइपर के साथ ही इलाके में एनएसजी के विशेष कमांडो दस्तों और दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो वाली स्वॉट टीमों को तैनात जाएगा. सुरक्षा इंतजामों की कड़ी में हिंडन, पालम समेत नजदीकी एअरफोर्स स्टेशनों को भी अलर्ट पर किया गया है.

More videos

See All