HERC के नए सदस्य को मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के नवनियुक्त सदस्य नरेश सरदाना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। मनोहर लाल ने एचईआरसी का सदस्य नियुक्त होने पर सरदाना, उनके परिजनों और शुभचिंतकों को बधाई भी दी।
यह जानकारी दी गई कि एचईआरसी के सदस्य का पद भरने के लिए जनवरी माह में समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया था। हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी और केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश एस. महस्के इस कमेटी के सदस्य थे। यह नियुक्ति 5 मई, 2019 को चयन समिति की बैठक में की गई सिफारिशों के आधार पर की गई है।
हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की स्थापना हरियाणा बिजली सुधार अधिनियम, 1998 के तहत 1998 में की गई थी। बिजली क्षेत्र में प्रदर्शन और सुधारों को विनियमित करते हुए इसने अपने 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

More videos

See All