सपा के बाद कांग्रेस ने भी न्यूज डिबेट से बनाई दूरी, चैनल पर नहीं दिखेंगे पार्टी प्रवक्ता

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा कर रही कांग्रेस ने एक फैसला लिया है। अब आपको एक महीने तक उसके प्रवक्ता टीवी डिबेट में हिस्सा लेते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि उसका कोई प्रवक्ता न्यूज चैनल के डिबेट में शामिल नहीं होगा। इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर दी।
Read News शपथ से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता और अटल को किया नमन, वॉर मेमोरियल भी पहुंचे
सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वह एक महीने तक टीवी डिबेट के लिए पार्टी के प्रवक्ता को नहीं भेजेगी। सभी न्यूज चैनल /संपादकों से अनुरोध है कि वह कांग्रेस के प्रतिनिधियों को अपने शो में शामिल न करें।
बीते शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह बात उठी थी कि प्रवक्ताओं को मीडिया चैनल्स पर होने वाली डिबेट में न जाने दिया जाए। जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है।

More videos

See All