प्रो-कश्मीर एजेंडे पर आगे बढ़ेगी पीडीपी, कांग्रेस भी बनाएगी स्ट्रेटजी ग्रुप

रियासत की सियासत में औंधे मुंह गिरी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश में एक बार फिर तथाकथित प्रो-कश्मीर एजेंडे को लेकर लोगों के बीच जाने का फैसला किया है। सिर्फ यही नहीं, पीडीपी ने इस एजेंडे की कामयाबी के लिए सभी क्षेत्रीय दलों से मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि कश्मीर दुश्मन ताकतों को नाकाम बनाना जरूरी है।
संसदीय चुनावों में पीडीपी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। तीन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 46 विधानसभा क्षेत्रों में मात्र तीन में ही पीडीपी आगे रही है। खुद पीडीपी अध्यक्ष महबूब मुफ्ती अपनी अनंतनाग-पुलवामा सीट बचाने में नाकाम रही हैं। पीडीपी की राजनीतिक सलाहकार समिति की मंगलवार को पार्टी संरक्षक पूर्व सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग की अध्यक्षता में बैठक हुई। महबूबा के निवास पर हुई बैठक में संसदीय चुनावों में मिली करारी हार के कारणों पर मंथन के साथ ही विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। संगठन छोड़ने वाले कई पुराने नेताओं को मनाकर पार्टी का हिस्सा बनाने व राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय करने की कार्ययोजना भी बनाई गई।

More videos

See All