धनखड़ बोले- बादली से दीपेंद्र चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत, जनता नकार चुकी है विरासत की राजनीति

रोहतक से चुनाव हारे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के बादली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि वह उनका स्वागत करते हैं। धनखड़़ ने कहा, दीपेंद्र को मैं खुद आमंंत्रित करता हूं, स्वागत है, पूरी सहमति प्रदान करता हूं। विधानसभा की लडाई लड़ने का मजा आएगा, देखेंगे कौन जीतेगा।
लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम हुड्डा व दीपेंद्र की हार पर उन्होंने कहा कि अब विरासत की राजनीति समाप्त हो रही है। हुड्डा ही नही, बंसीलाल परिवार, चौटाला परिवार, भजनलाल परिवार यहां तक अब तो अमेठी से राहुल की हार से साफ संदेश आया है कि विरासत की राजनीति खत्म होने का समय आ गया है। अब नामदारोंं की राजनीति को जनता ने खत्म कर दिया है। जनता विरासत नहीं विकास के नाम पर मतदान कर रही है।

More videos

See All