राजस्थान-एमपी से लेकर कर्नाटक और बंगाल तक झटकों से जूझता विपक्ष

राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़ने के बाद अभूतपूर्व संकट से जूझ रही कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने क्षत्रपों के सत्ता संघर्ष से भी जूझ रही है। बंगाल में ममता बनर्जी के सामने अब अपनी पार्टी को संभालने की चुनौती आ खड़ी हुई है। इधर कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार भी हिल रही है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश से लेकर कर्नाटक और पश्चिम बंगाल तक विपक्ष एक के बाद एक झटके झेल रहा है। एक नजर इन चारों राज्यों में चल रही सियासी उठापटक पर
भद्दी और गाली गलौज की राजनीति करने वालों को जनता ने इतना कठोर दंड दिया है कि उसकी पीड़ा से यह लोग सम्भवतः कई माह तक नहीं उबर पायेंगे
राजस्थान में चल रही सियासी रस्साकशी के बीच अब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग उठने लगी है। राजस्थान कांग्रेस कमिटी के सचिव सुशील आसोपा ने सचिन पायलट का सीएम पद के लिए समर्थन करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है। 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'राजस्थान में कहीं चले जाओ, एक ही आवाज आती है- कांग्रेस अगर सचिन पायलट को 5 साल की मेहनत के प्रतिफल में मुख्यमंत्री बनाती तो आज राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम कुछ और होते। लोग कहते हैं कि पायलट की 5 साल तक की अथक मेहनत के कारण ही वह माहौल बना जिससे कांग्रेस के विधायक जीते क्योंकि युवाओं को लगता था कि इस बार पायलट को मौका मिलेगा।' 

More videos

See All