एसआईटी का दावा, गोलीकांड मामले की जांच के दायरे में हैं सुखबीर और प्रकाश सिंह बादल

एसआईटी की तरफ से बेअदबी मामले से संबंधित कोटकपूरा गोलीकांड की घटना में एक दिन पहले यहां की अदालत में दाखिल करीब दो हजार पेज के चालान में कई सनसनी खुलासे किए हैं। फिलहाल एसआईटी ने कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, पूर्व एसएसपी चरनजीत सिंह शर्मा के अलावा पूर्व शिअद विधायक मनतार सिंह बराड़, तत्कालीन एडीसीपी लुधियाना परमजीत सिंह पन्नू, डीएसपी कोटकपूरा बलजीत सिंह व थाना सिटी कोटकपूरा के एसएचओ गुरदीप सिंह के खिलाफ चालान दाखिल किया है। 

जिनमें से आईजी उमरानंगल व पूर्व एसएसपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और वह दोनों जमानत पर हैं लेकिन चालान में एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के अलावा तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, तत्कालीन डीआईजी फिरोजपुर अमर सिंह चाहिल समेत कुछ अन्य के जांच के दायरे में होने का उल्लेख किया है और इनके खिलाफ जल्द ही सप्लीमेंटरी चालान पेश करने की बात कही है। 

More videos

See All